आमतौर पर बेकार समझे जाने वाले इस प्लास्टिक कचरे को यूनिफ़ाइड इंटेलिजेंस लिमिटेड के फाउंडर्स ने एक नए रूप में इस्तेमाल किया और मल्टी लेयर प्लास्टिक तैयार किया.
इन एमएलपी शीट्स को जोड़कर प्लास्टिक पैनल बनाए जाते हैं, जिन्हें एक-दूसरे से फिट करके घर खड़ा किया जा सकता है.
इसकी मजबूती को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु और आरवी इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरु में टेस्ट किया जा चुका है.
रिपोर्ट: इमरान क़ुरैशी
शूट: लोकेश कुमार और अलफ़ोंस विमलराज
एडिट: दीपक जसरोटिया
Comments
Leave a Comment